City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू दफ्तर में ही हो गई आरसीपी सिंह-श्याम रजक की घेराबंदी, लगे सरकार विरोधी नारे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जेडीयू दफ्तर में ही हो गई आरसीपी सिंह-श्याम रजक की घेराबंदी, लगे सरकार विरोधी नारे

सिटी पोस्ट लाइव : सिपाही की बहाली में धांधली को लेकर कर रहे असफल अभ्यर्थियों के निशाने पर आज जेडीयू का दफ्तर आ गया. नाराज अभ्यर्थी उस समय जेडीयू दफ्तर पहुँच गए जब वहां जेडीयू के वरीय नेता आरसीपी सिंह व श्याम रजक के प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी चल रही थी.दोनों नेता दफ्तर के अन्दर थे और गेट पर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे. नीतीश सरकार के​ खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में आश्वासन मिला तब जाकर घेराव कर रहे अभ्यर्थी शांत हुए.

अभ्यर्थी आरोप लगा रहे थे कि 2009 में हुई सिपाही बहाली की परीक्षा में धांधली हुई है. इसे लेकर वे कई सालों से प्रदर्शन भी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2009 की सिपाही बहाली में लिखित और शारीरिक जांच परीक्षा में सफल होने के बाद भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अभ्यर्थियों ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि चयन होने के बाद उन्हें पोस्टिंग के लिए जिला भी आवंटित कर दिया गया था. इसके बाद कुल अभ्यर्थियों में से 775 लड़कों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. वे लड़के अब इंसाफ के लिए पिछले 9 साल से भटक रहे हैं.

जेडीयू दफ्तर के बाहर हंगामा करनेवाले अभ्यर्थियों का कहना था कि आरसीपी सिंह सरकार के अहम् अंग हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी नजर में उनकी समस्या आयेगी तो कोई हल निकलेगा. इसलिए उन्हें जैसे ही उनके दफ्तर में होने का पता चला वो यहाँ पहुँच गए. नीतीश सरकार के खिलाफ जब उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी तो कार्यालय से पूर्व मंत्री श्याम रजक बाहर निकले. उनके बाहर निकलते ही लड़कों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने लड़कों को विभागीय अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया, तब जाकर वे सब शांत हुए.श्याम रजक ने कहा कि उनकी बात को वो सरकार तक मुख्यमंत्री तक पहुंचायेगें . इनके साथ अगर अन्याय हुआ है तो इन्हें जरुर न्याय मिलेगा .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.