‘हाथ जोड़े पलटू-सलटू सरकार’, कार्टून के जरिए तेजप्रताप यादव का नीतीश-मोदी पर निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः राजनीति में पूरे फुलफार्म में चल रहे तेजप्रताप यादव ने इस बार एक अलग तरीके से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल तेजप्रताप यादव ने एक कार्टून इमेज अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है। तस्वीर के जरिए बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा गया है। तस्वीर के साथ लिखा है-‘ बिहार में बढ़ रहा लूट और हत्या का व्यापार, हाथ जोड़े पलटू-सलटू सरकार’। तस्वीर में एक तरफ सीएम नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर, हाथ जोड़े डिप्टी सीएम सुशील मोदी की छोटी तस्वीर और दूसरी तरफ अपराध की तमाम घटनाओं को दिखाया गया है।
तेजप्रताप यादव ने इस बार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा क्रियेटिव हमला बोला है।’ आपको बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं। वे लगातार पटना स्थित राजद कार्यालय में जनता दरबार लगा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। समस्याओं को लेकर वे संबंधित अधिकारियों से बात भी कर रहें हैं। तेजप्रताप यादव ने पहले हीं यह एलान किया है कि वे 2019 के लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगें। सांसद बनकर दिल्ली जाने की उनकी कोई इच्छा नहीं है, वे वैशाली के महुआ से विधायक हैं और बिहार में ही ंरहकर बिहार की सेवा करेंगे।
Comments are closed.