पेट्रोल-डीजल और महंगाई को ले सड़क पर उतरा HAM, पुलिस के साथ हिंसक झड़प
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर हम पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता उतरे. आज 19 सितंबर बुधवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने पटना कि सड़कों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान हम के कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. पटना के गांधी मैदान के राम गुलाम चौक से विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस की बैरिकेटिंग को भी तोड़े जाने को लेकर पुलिस लाठीचार्ज भी हुआ. इस लाठीचार्ज में दर्जनों हम कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.
इससे पहले भी पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भारत बंद का आयोजन किया था. इस भारत बंद सभी विपक्षी दल शामिल हुए थे. इस भारत बंद क जोरदार असर भी हुआ था. पुरे बिहार में प्रदर्शन हुआ .यातयात पूरी तरह से दिनभर बाधित रहा. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से नाराज आम लोग भी सड़क पर उतर गए थे. लेकिन भारत बंद के अगले ही दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम फिर बढ़ गए.
जनता देश में बढ़ रही महंगाई से परेशान है. इसी को अब राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है. तमाम राजनीतिक दल इस मुद्दे को भुनाने में लगे हुए हैं.आज हम पार्टी के तमाम नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. राजभवन मार्च करने के लिए जब पुलिस बेरिकेडिंग तोड़कर प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.हम पार्टी के नेता वृष्ण पटेल ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से केवल कार स्कूटर वाले लोग ही परेशां नहीं है. इसकी वजह से रोजमर्रा की चीजें महँगी होती जा रही है. लोगों का महंगाई से जीना मुहाल हो गया है.
Comments are closed.