गुप्तेश्वर पांडेय को चुनाव लड़ने का न्योता, बेगूसराय-बक्सर-शिवहर-सीतामढ़ी समेत कई जिलों में हुई बैठक
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पू्र्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को लगातार कई जिलों से चुनाव लड़ने का न्योता मिल रहा है। बेगूसराय, शिवहर, सीतामढ़ी और बक्सर समेत कई जिलों से उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है। इन जिलों में लोग बकायदा मीटिंग कर गुप्तेश्वर पांडेय को अपने जिले से चुनाव लड़ने का न्योता भेज रहे हैं।
बिहार के डी़जीपी पद से इस्तीफा देने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय के चुनाव लड़ने की खबरें बिहार की सियासी फिजां में तैर रही है। कयास लगाए जा रहे कि वे किसी बड़ी पार्टी का दामन थाम चुनाव मैदान में उतर सकते हैं लेकिन इन तमाम कयासों के बीच गुप्तेश्वर पांडेय ने अभी तक तो न किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वायन किया है और न ही चुनाव लड़ने का कोई एलान किया है । लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने का न्योता मिलने लगा है। एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा जिलों से उन्हें अपने-अपने क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने का निमंत्रण मिल रहा है।
इसी तरह की एक बैठक सीतामढ़ी में हुई। जहां सीतामढ़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वैदेही नगर के सृजनकर्ता अभिषेक मिश्रा ‘शिशु’ के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में एक स्वर से वक्ताओं ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किया है लोगों ने एक स्वर में कहा है कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समाज के हर तबके के साथ जुड़े रहे है उनका सीतामढ़ी शिवहर के लोगों के साथ गहरा लगाव रहा है। वे सीतामढ़ी शिवहर के ज्यादातर लोगों के साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। अगर उनका प्रतिनिधित्व सीतामढ़ी को मिलता है तो यहां के लोगों को उसका काफी फायदा होगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीतामढ़ी एवं शिवहर सहित बिहार में जब भी किसी प्रकार की दंगे फसाद हुए उसमें पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे लोगों के बीच पहुंच कर लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर मामले को शांत कराया है। शराबबंदी को सफल बनाने मे गुप्तेश्वर पांडेय का अहम योगदान रहा है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है सीतामढी की जनता उनका अभिनंदन करने के लिए तैयार है।
अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने, शराबबंदी को सफल बनाने ,अपराधियों पर नकेल कसने, बिहार में संप्रदायिक मामलों को शांत कराने में अहम भूमिका रही है, उनके कार्यकाल मे पुलिस विभाग को बहुत बड़ी मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्व डीजीपी गुप्तेशवर पांडे सीतामढी और शिवहर के किसी भी विधानसभा से चुनाव लङेंगे तो रिकार्ड मतों से विजयी होंगे।
मौके पर सुनील कुमार सीमावर्ती , रंजीत शरराफ, उमेश साहू,सत्यम् त्रिवेदी, डॉ सूरज, आशुतोष कुमार, दीपक अग्रवाल, किशन गुप्ता, अमृतेश श्रीवास्तव, पुष्पराज दीक्षित, सुमन दीक्षित, अमर दीक्षित,जितेन्द्र कुमार, मुकेश पाल,रंजन कुमार, राहुल कुमार, चंदेशवर प्रसाद, दयाशंकर प्रसाद, विकास दूबे, हरिओम दूबे, गुड्डू पाल,वीरेन्द्र दीक्षित, राकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने गुप्तेशवर पांडे से सीतामढी विधानसभा से चुनाव लङने की अपील की।
Comments are closed.