गुमला प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गुमला सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुंडू ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक की। मनरेगा कर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर मनरेगा सहित अन्य योजनाओं पर प्रतिकूल असर ना पड़े इसके लिए खासकर मनरेगा योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए पंचायत वार पदाधिकारी नामित किए गए। इसके साथ ही मापी-पुस्तिका तथा योजनाओं के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई। कनीय अभियंता एनआरईपी नागेश्वर तिवारी को कतरी, कोटाम, खरका, कुलाबीरा, घटगांव, डूमरडीह, आंजनए कनीय अभियंता अजय टोप्पो को बसुवा, अरमई, फसिया, खोरा, तेलगांव, फोरी, कनीय अभियंता मोहम्मद तारिक अनवर को पुगु, कलिंगा, सिलाफरी, वृंदा, कसीरा तथा कृष्णा उरांव को नवाडीह, असनी, कुम्हारी, मुरकुंडा, करौंदी तथा टोटो पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का पर्यवेक्षण तथा माफी-पुस्त से संबंधित कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comments are closed.