City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन व्यवहारिकता से दूर, ढील देने की जरूरत: बाबूलाल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि  झारखंड में कोरोना महामारी का ग्राफ अब नीचे आ रहा है। अब झारखंड प्रदेश की जनता कोरोना से लड़ने, सामाजिक दूरी और संयम रखते हुए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना जान गए हैं और आदत भी बन गई है। बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में कहा कि दशहरा पर्व मनाने के संबंध में राज्य द्वारा निर्गत गाइडलाइन आज समाज में हो रहे व्यवहारिकता से दूर और बहुसंख्यक समाज की आस्था के अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है।

इस संबंध में अनेक धार्मिक संगठन के लोगों ने मुझसे संपर्क किया और अपनी भावना को भी  व्यक्त करते हुए बताया कि किस तरह से प्रशासन के नाक के नीचे सरकार द्वारा निर्गत लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का उलंघन करते हुए भीड़ भरे जुलुस निकाले जा रहे हैं और आए दिन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका मौन समर्थन कहीं न कहीं सरकार द्वारा प्राप्त है। भाजपा विधायक दल के नेता ने कहा कि पूर्व स्व. हाजी हुसैन अंसारी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जनाजे की जलसा में बगैर सोशल डिस्टेनसिंग के हजारों का हुजूम जिसमें वे और कई मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.