City Post Live
NEWS 24x7

हज हवाई यात्रा पर 18 फीसदी जीएसटी को लेकर राजनीति शुरू

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : हज यात्रा शुरू होने के साथ ही हज यात्रियों की हवाई यात्रा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने को लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई है. प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सीएम नीतीश खुद  हज यात्रियों के हवाई टिकेट पर जीएसटी दर में कमी करने की मांग कर चुके हैं  लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी जीएसटी दरों में कमी को लेकर केंद्र सरकार से कोई माकूल जबाव नहीं मिल सका है.अब हज यात्रा को देखते हुए इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है.

 नेता और बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने इस मामले पर बहुत नपातौला जबाब दिया है .उन्होंने कहा कि  सीएम नीतीश द्वारा जीएसटी दरों में कमी करने को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का जबाव सकारात्मक मिलेगा. हाजियों के जीएसटी के बहाने आरजेडी के नेता बीजेपी और जेडीयू दोनों पर जमकर निशाना साध रहे हैं.आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अब नीतीश कुमार के किसी मांग को मानने वाले नहीं हैं. जब पटना विश्विद्यालय को सेन्ट्रल विश्विद्यालय का दर्जा तक नहीं दिलाये पाए तो फिर अल्पसंख्यकों को रियायत कहाँ से दिला पायेगें.

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने भी बीजेपी -जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सरकार ने हज से सब्सिडी ही ख़त्म कर दिया उससे हज हवाई यात्रा पर जीएसटी में छूट दिए जाने की उम्मीद ही बेमानी है.मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार का ईकबाल ख़त्म हो चूका है.नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर बैठे जरुर हैं लेकिन रिमोट किसी और के हाथ में है.आरएसएस के कठपुतली बने सीएम से अल्पसंख्यकों की राहत की उम्मीद बेमानी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.