City Post Live
NEWS 24x7

जल-जमाव के दोषी बड़े अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की तैयारी

मुख्य सचिव बोले- पटना को डूबोने वाले बड़े अफसरों पर बहुत जल्द होगी बड़ी कार्रवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

.जल-जमाव के दोषी बड़े अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई की तैयारी 

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के जल जमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं. वो इसे एक प्राकृतिक आपदा जरुर मान रहे हैं लेकिन इसके लिए दोषी अधिकारियों की पहचान में भी जुटे हैं. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार  पटना को डूबोने वाले बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द सरकार के स्तर से बड़ा एक्शन होगा और कुछ अफसरों पर कार्रवाई होगी.

दरअसल पटना में जल प्रलय के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक हाईलेवल बैठक बुलाई थी. इस  बैठक में उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई विभागों के मंत्री व अधिकारी शामिल रहे. बैठक में नगर विकास, आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभागों सहित अन्‍य संबंधित विभागों के प्रधान सचिव, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, पटना के जिलाधिकारी, बुडको के अधिकारी तथा पटना नगर निगम के आयुक्त शामिल रहे.

चार घंटों तक चली बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जानकारी देने के दौरान ये स्वीकार किया कि नालों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने माना  कि संप हाउस सही तरीके से काम नहीं कर सके.उन्होंने बताया कि अब निचले स्तर के कई सरकारी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.लेकिन बड़़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव है.2-3 दिनों में बड़ा एक्शन होगा.

गौरतलब है कि  बिहार अरबन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन  के इंजीनियर सहित 11 इंजीनियरों तथा पटना नगर निगम के दो कार्यपालक अभियंताओं पर गाज गिरी है. साथ ही बैठक में जल जमाव के कारणों की जांच के लिए विकास आयुक्‍त की अध्‍यक्षता में हाई लेवल कमेटी बनाई गई.पटना में जल जमाव के कारणों की पड़ताल तथा निदान के उपाय पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को ‘संवाद’ भवन में चार घंटे तक‍ हाई लेवल बैठक की.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.