सिटी पोस्ट लाइवः राज्यपाल कोटे की 12 विधानसभा सीटों को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इन सीटों के जरिए जेडीयू-बीजेपी अपने नेताओं को सेट करना चाहती है। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों का मनोयन होना है लेकिन इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू में खींचतान शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि अगर 12 सदस्यों के मनोयन की सिफारिश अगर बिहार कैबिनेट करती तो संविधान के द्वारा निर्देशित हैं उसके पालन को यह सुनिश्तित करें. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि संविधान में उल्लेखित प्रावधान के मुताबिक ही मनोयन होना चाहिए.कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि बिहारके राज्यपाल संविधान के मुताबिक ही काम करेंगे लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाना चाहिए कि अगर जेडीयूी या बीजेपी से जुड़े लोगों का नाम इन सीटों के लिए भेजा जाता है तो राज्यपाल इस पर संविधान के मुताबिक फैसला लेंगे.
Comments are closed.