बेरोजगार युवा पीढ़ी को रोजगार देने का काम करेगी सरकार : सत्यानंद भोक्ता
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से शुक्रवार को आईटीआई मैदान हेहल में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन श्रम व नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया। मौके पर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में जितने भी बेरोजगार युवक-युवतियां हैं, उन्हें सरकार रोजगार देने का काम करेगी। राज्य की जनता ने जिस विश्वास के साथ महागठबंधन को बहुमत दिया है। सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिक मजदूर जो दूसरे राज्य में काम करते हैं और काम करने के दौरान किसी कारणवश उनकी मौत हो जाती है, तो विभाग द्वारा एक लाख रुपये उनके परिजनों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज ही चतरा के दो मज़दूरों की कर्नाटक में मौत हो गई है। सरकार की ओर से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपया दिया जायेगा। झारखंड सरकार ने इसकी पहल शुरू की है। वहीं बेरोजगारी भत्ते पर उन्होंने कहा कि हमारे एजेंडे में बेरोजगारी भत्ता देना है। इसे लेकर 11 फरवरी को विभागीय बैठक होगी, जिसमें कई विषयों समीक्षा की जायेगी। इसके पूर्व मंत्री ने कई युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र भी वितरित किया।
Comments are closed.