City Post Live
NEWS 24x7

जन आंदोलन को गोली से दबाना चाहती है सरकार : डॉ. अजय

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जन आंदोलन को गोली से दबाना चाहती है सरकार : डॉ. अजय

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जन आंदोलन को लाठी और गोली से दबाना चाहती है, सरकार की यह मंशा कई अवसरों पर उजागर हो चुकी है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रसोईया-संयोजिका पर लाठीचार्ज कर बेरहमी से पीटा गया। प्रदेश कांग्रेस कमिटी इस घटना की कड़ी निन्दा करती है। बुधवार को अजय कुमार ने कहा कि आज से लगभग दो लाख रसोईया के हड़ताल में चले जाने से गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। रसोईया-संयोजिका पिछले 25 सितंबर से राजभवन के समीप धरना देकर स्कूलों से हटायी गयी रसोईया को विद्यालय में वापस रखने, तमिलनाडु की तर्ज पर संयोजिका रसोईया को फोर्थ ग्रेड में शामिल करने, न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, विद्यालयों के विलय का निर्णय वापस लेने, दस माह के जगह पूरे वर्ष का मानदेय देने, बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करने के साथ-साथ रसोईया-संयोजिका को पांच लाख का बीमा कराने की मांग कर रहे थे। अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास शिक्षा एवं रोजगार के प्रति कितना गंभीर है, कार्रवाई से स्पष्ट होता है, एक ओर तो पांच हजार से ज्यादा स्कूलों को बंद करके रसोईया संयोजिका का रोजगार छीना है, विद्यार्थियों से शिक्षा का अधिकार छीना और जो बचे हुए स्कूल में विद्यार्थी शिक्षा लेने जाएंगे, रसोईया के हड़ताल में जाने से उन्हे मिडे-मिल से भी वंचित होना पड़ेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.