City Post Live
NEWS 24x7

अस्पतालों में टेक्नीशियन और चिकित्सा कर्मियों की बहाली करे सरकार: नीलकंठ सिंह मुंडा 

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी के भाजपा विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक कर कोरोना काल में उत्पन्न समस्याओं  और आम लोगों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। विधायक मुंडा ने कहा कि खूंटी जिला सदर अस्पताल में वेंटिलेटर पड़ा हुआ है, लेकिन हमारे पास टेक्नीशियन नहीं होने कारण वह एक तरह से बेकार है। विधायक ने अविलंब टेक्नीशियन की बहाली करने की मांग मुख्यमंत्री से की, ताकि कोरोना काल में लोगों की जान बचायी जा सके।

नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी विधानसभा जनजातीय बहुल इलाका है। यहां की अधिकतर आबादी गांवों में रहती है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण न तो कोरोना की जांच करा रह हैं और न ही टीका ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसमें जन संपर्क कार्यालय, सखी मंडल और पंचायत स्तर कें जन प्रतिनिधि अहम भूमिका न्भिा सकते हैं।

विधायक ने कहा कि पंचायत स्तर पर जोन बनाकर कार्य करने से निश्चित रूप से खूंटी जिले कें लोगों को लाभ मिलेगा।  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह देखने को मिल रहा है कि हॉस्पिटल में मेन पावर की काफी कमी हो गई है। इस कमी को दूर करने के लिए अविलंब कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नर्सध् एएनएम की बहाली की जानी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को कुछ और दिनों तक बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की। विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक दुष्प्रभाव हमारे अन्नदाता किसान पर पड़ा है। वे अपने उत्पाद बेच नहीं पा रहे हैं या औने-पौने दाम पर फसल बेचने को विवश हैं। नीलकंठ सिंह मुंडा ने किसानों के हित में बाजार की व्यवस्था करने का आग्रह सरकार से किया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.