बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दे सरकार: भागवत शर्मा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के विभिन्न जिलों में विगत एक सप्ताह से लगातार बारिश ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने प्रेस रिलीज कर बताया कि बेमौसम बारिश ,ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल देख पटना,जहानाबाद, गया, अरवल, नवादा, औरंगाबाद,लखीसराय वैशाली, समस्तीपुर के किसान कराह उठे हैं।
किसानों के जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन कृषि है। फसलों के बर्बाद होने से उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। खेतों में बर्बाद हुई अपनी फसल का मंजर देख किसान खून के आंसू रो रहे हैं और अब मदद के आश में एकटक सरकार की ओर देख रहे हैं।
भागवत शर्मा ने सरकार से जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे कराकर कम से कम प्रति एकड़ 20 हजार रुपये प्रभावित किसानों के लिए मुआबजे का माँग की है । साथ ही उन्होंने कहाँ की अगर सरकार किसानों के इस संकट की घड़ी में सहारा नही बनती है तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
Comments are closed.