हड़ताल पर बैठे नियोजित शिक्षकों से बात करने के लिए तैयार है सरकार, शिक्षा मंत्री ने दिया बयान
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की मांग करते रहे हैं। अपनी मांग को लेकर कई बार सड़क पर उतर चुके बिहार के नियोजित शिक्षक इन दिनों हड़ताल पर हैं और सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। बिहार सरकार भी अब नियोजित शिक्षकों से बातचीत करने को तैयार है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने विधानसभा परिसर में आज कहा कि सरकार शिक्षकों से बात करने को तैयार है।
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हमने कई बार शिक्षकों से आग्रह किया है कि वे हड़ताल तोड़ दे। विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम शिक्षकों से अपील करते हैं कि फिलहाल कोरोना को भगाने में सरकार की मदद करें. जब शिक्षा मंत्री से नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा है कि हम शिक्षकों से बात करने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि समान काम समान वेतन को लेकर सूबे के शिक्षक हड़ताल पर हैं. नियोजित शिक्षकों ने हालांकि कहा है कि कोरोना वायरस को भगाने में वो सरकार का हर संभव सहयोग करेंगे.
Comments are closed.