सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. वहीं, इसकी तैयारी खूब जोरों पर है. समय-समय पर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कई दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं. लेकिन, इन आदेशों की ताबड़तोड़ धज्जियां उड़ाई जा रही है. दरअसल, नवादा जिला से सामने आ रही है जहां, के रजौली प्रखंड में सरकारी कर्मी ग्राम पंचायत सेवक रामस्वरूप यादव ग्राम पंचायत सेवक हैं, जो प्रखंड अकबरपुर में कार्यरत हैं.
इन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रजौली पूर्वी का मुखिया प्रत्याशी सुरेश यादव के चुनाव का प्रचार कर रहे हैं और सभा को भी संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही जनता को भ्रमित भी कर रहे हैं. सरकारी कर्मी होते हुए भी जनता को भ्रमित कर रहे हैं और मुखिया के पक्ष में सभा को भी संबोधित कर रहे हैं आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट
Comments are closed.