City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंजः साड़ी, सम्मान और महाभोज का समापन, विधायक-‘बोले नेता हो तो नीतीश जैसा’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

गोपालगंजः साड़ी, सम्मान और महाभोज का समापन, विधायक-‘बोले नेता हो तो नीतीश जैसा’

सिटी पोस्ट लाइवः वादा कर भूल जाने के लिए बदनाम नेताओं पर यह आरोप बेहद आम है कि नेताजी वोट लेने के बाद जनता को भूल जाते हैं और एकाएक चुनाव में अवतरित होते हैं। चुनावी मौसम में नेताओं की उदारता भी सुर्खियां बनती है। मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम कोशिशें नेताओं द्वारा होती है। गोपालगंज के कुचायकोट से जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय उर्फ अमरेन्द्र बाहुबली की एक ऐसी हीं कोशिश चर्चा में रही है। दरअसल अपने वोटरों के लिए विधायक ने सम्मान समारोह और महाभोज का आयोजन किया जिसमें आने वाले मतदाताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को भोजन कराया गया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। एक महीनें तक चलने वाले इस आयोजन का आज आखिरी दिन था। समापन के मौके पर जदयू विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि मेरे क्षेत्र की जनता ने मुझे चार बार विधानसभा पहुंचाा। जो जनता मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर सम्मान देती रही है इसलिए मैंने भी अपनी जनता को सम्मान दिया। उन्हें सम्मानित करने के लिए महाभोज का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें भोजन कराया गया, उनका सम्मान किया गया और साड़ी कपड़ा देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी। जेडीयू विधायक ने कहा कि हर वर्ष इस महाभोज का आयोजन होगा।

सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे विधानसभा क्षेत्र को एक इंजिनियरिंग काॅलेज दिया है जिससे पूरे इलाके में खुशी है। सीएम नीतीश कुमार की जो छवि है वैसी छवि वाले नेता पूरे देश में नहीं है। नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर की है, यह पूरे देश में उदाहरण है। विपक्ष अपने नजरिए से चीजों को देखता है, उनका काम है बोलना। लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और नीतीश कुमार फिर बिहार के सीएम बनेंगे। जेडीयू विधायक ने कहा कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.