City Post Live
NEWS 24x7

छात्राओं पर हमला करनेवाले 2 गुंडे गिरफ्तार, BJP विधायक ने साधा सरकार पर निशाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

छात्राओं पर हमला करनेवाले 2 गुंडे गिरफ्तार, BJP विधायक ने साधा सरकार पर निशाना.

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल के त्रिवेणीगंज में डपरखा कस्तूरबा आवासीय स्कूल में हमला करने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ स्कूल वार्डन ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है. दरभंगा क्षेत्र के इंस्पेक्टर जनरल पंकज दराद ने स्कूल में लड़कियों से बातचीत के बाद भरोसा दिलाया कि जल्दी ही सभी गुनहगारों को पकड़ लिया जाएगा. इस बीच 55 घायल लड़कियों में 12 की हालत गंभीर है. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.पंकज दराद ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से स्कूल कैंपस और अस्पताल में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सुपौल के एसपी मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि पुलसवालों के साथ एक मजिस्ट्रेट भी अगले आदेश तक स्कूल कैंपस में ही रहेंगे.

दूसरी तरफ बढ़ते अपराध को लेकर अब नीतीश सरकार अपनों के निशाने पर भी आ गई है. सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज कस्तूरबा स्कूल में घुस कर लड़कियों के साथ मारपीट को लेकर छातापुर से बीजेपी  के विधायक नीरज कुमार उर्फ़ बबलू ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कानून – व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों में प्रशासन का खौफ बिल्कुल समाप्त हो चुका है. त्रिवेणीगंज कस्तूरबा स्कूल में घुस कर लड़कियों के साथ मारपीट की घटना के बाद बबलू ने कहा कि सुपौल आते ही अधिकारी आरजेडी माइंडेड हो जाते हैं .उन्होंने कहा कि गर्ल स्कूल में घुसकर छात्राओं के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक है. बेहद चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि इस मामले को वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने भी उठाएंगे.

नीरज कुमार बबलू रविवार शाम डपरखा कस्तूरबा आवासीय स्कूल पहुंचे.उन्होंने वहां पीड़ित लड़कियों से बातचीत की .हमले का पूरा विवरण लिया .छात्राओं की व्यथा कथा सूनने के बाद भड़के बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने कहा कि  जो घटना घटी है वो काफी दुखद है. उन्होंने इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिला प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि अपराधियों को प्रशासन का बिल्कुल भय नहीं है. प्रशासन के अधिकारियों को सरकार का भय नहीं है. जो भी लोग आते हैं वो आरजेडी माइंडेड हो जाते हैं. मैं सीएम से कहूंगा कि अधिकारी तो अच्छी मंशा से भेजे जाते हैं लेकिन यहां आते ही आऱजेडी माइंडेड हो जाते हैं.”

लेकिन बबलू ये कहना भी नहीं भूले कि सारा कुछ सरकार को बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है. उन्होंने लड़कियों पर हुए हमले के मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वो खुद इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं.बब्लू ने कहा कि छात्राओं के साथ बदसलूकी करनेवाले लोग किसी भी कीमत पर बचेगें नहीं. अगर पुलिस से बच भी गए तो उनसे नहीं बचेगें. उन्हें सजा दिलाकर रहेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.