City Post Live
NEWS 24x7

गिरिराज के विवादित बोल-‘पूर्वजों से हुई गलती, मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गिरिराज के विवादित बोल-‘पूर्वजों से हुई गलती, मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था’

सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अपने बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहते हैं। उनके बयानों पर विवाद या उनके मुंह से विवादित बयान आम बात है। हाल हीं में खबर आयी थी कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गिरिराज सिंह को विवादित बयानों से दूर रहने की सलाह दी थी लेकिन गिरिराज सिंह तो गिरिराज सिंह हैं वे कहां मानने वाले हैं। उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। गुरुवार को पूर्णिया में उन्होंने कहा कि 1947 में ही सभी मुस्लिमों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था. हमारे पूर्वजों ने गलती की. उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के कारणों में एक वाजिब नागरिकता का बड़ा सवाल था. देश विभाजन के समय चूक हुई.उन्होंने कहा, 1947 में आजादी के समय हमारे पूर्वजों से भूल हुई. अगर उस वक्त ही मुसलमान भाइयों को वहां (पाकिस्तान) भेज दिया जाता और हिंदुओं को यहां बुला लिया जाता, तो आज यह नौबत ही नहीं आती.

गिरिराज सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर भारत विरोधी एजेंडा चल रहा है. सीएए पर जो जुबान पाकिस्तान बोलता है. वहीं, कांग्रेस और कम्युनिस्ट सभी लोग बोल रहे हैं, जो देश का नागरिक होगा उसे भला सीसीए का भय क्यों होगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि शरजील इमाम कहता है कि इस्लामिक स्टेट बनाएंगे और भारत के चिकन नेक को काट देंगे, तब यह लोकतांत्रिक नहीं बल्कि खिलाफत आंदोलन हो जाता है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का एक छात्र कहता है कि जो हमारी कौम से टकराया है वह बर्बाद हुआ है. यहां भी जो हमसे टकराएगा, बर्बाद हो जाएगा.

हद तो तब हो जाती है जब हैदराबाद में कहा जाता है कि अगर सीएए वापस नहीं लिया गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे.गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी की सभा में वारिस पठान के उस वक्तव्य का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने 15 करोड़ को 100 करोड़ पर भारी बताया था. उन्होंने कहा कि आजादी और विभाजन पर बात करते हुए कहा कि 1947 के पहले हमारे पूर्वज आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे और जिन्ना देश को इस्लामिक स्टेट बनाने की योजना बना रहा था. आज भी यही माहौल है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.