शिवसेना पर गिरिराज सिंह का तंज-‘बाला साहब राष्ट्रवादी बने रहे, आज शिवसेना ने पीठ दिखा दी’
सिटी पोस्ट लाइवः सिटीजन अमेंडमेंट बिल यानि सीएबी राज्यसभा से भी पास हो गया है। जेडीयू ने इस बिल का समर्थन किया है। दूसरी तरफ निगाहें शिवसेना पर भी टिकी हुई थी। शिवसेना ने इस बिल का समर्थन करने की बजाय सदन से वाकआउट का रास्ता चुना। सीएबी पर शिवसेना के वाकआउट पर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘सारी उम्र बाला साहेब राष्ट्रवादी बने रहे आज जब देश के लिए कुछ करने का वक्त था तो शिवसेना पीठ दिखा गयी। इस ऐतिहासिक बिल को समर्थन करने वालों को बहुत बहुत आभार।
सारी उम्र बाला साहेब राष्ट्रवादी बने रहे आज जब देश के लिए कुछ करने कि वक़्त था तो शिवसेना पीठ दिखा गयी।
इस ऐतिहासिक बिल को समर्थन करने वालों का बहुत बहुत आभार ।
देश एवं देश के मूलरूप को उत्कृष्ट बनाए रखने के लिए मा० @narendramodi जी एवं मा० @AmitShah जी को बहुत बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/8h32uWMzUu— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 11, 2019
देश एवं देश के मूलरूप को उत्कृष्ठ बनाये रखने के लिए नरेन्द्र मोदी जी एवं अमित शाह जी को बहुत बहुत धन्यवाद।’ आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में सिर्फ 105 वोट।दिलचस्प बात यह रही कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना के तीन सांसदनों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। बता दें कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने को लेकर महाराष्ट्र में उसके साथ सरकार चला रही कांग्रेस ने शिवसेना से ऐतराज जताया था। इसके अलावा बीएसपी के दो सांसदों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया।
Comments are closed.