सिटी पोस्ट लाइव: पटना में रुपेश हत्याकांड के बाद हर कोई इस हत्या की पीछे की वजह जानना चाहता है. वहीं इसके बाद बिहार की सियासत भी गरम हो गयी है. बिहार में विपक्ष की पार्टी ने तो सीएम नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था को लेकर और इस हत्याकांड के बाद लगातार हमलावर है. और नीतीश सरकार की सरकार को विफल भी बताया गया है.
इसी क्रम में आज बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड नेता के रूप में जाने जाने वाले गिरिराज सिंह का बयान आया है. दरअसल, आज पटना एयरपोर्ट पर वे मीडिया से मुखातिब हुए और मीडिया द्वारा रूपेश हत्याकांड पर किये गए सवाल पर कहा कि, इस मामले में सवाल उठना स्वाभाविक है. रूपेश जैसे आदमी का भी दुश्मन है, यह मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधा है और कहा कि, वो सत्ता पाने के लिए बेचैन है और वह सत्ता के बिना नहीं रह सकते हैं. बता दें कि, रुपेश हत्याकांड के पीछे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई. अपराधी किसी भी हालत में बच नहीं पाएंगे.
Comments are closed.