हैदराबाद एनकाउंटर पर गिरिराज सिंह ने लोगों से मांगी राय, ‘सही या गलत ‘
सिटी पोस्ट लाइव : हैदराबाद में गैंगरेप के दोषियों के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में जश्न है. वहीँ कुछ लोग इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. इन सबके बीच बेगूसराय से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोगों से ट्विटर के जरिए इस संबंध में राय मांगी है. उन्होंने मानवाधिकार जांच की मांग करने वालों पर भी सवाल खड़े किए है. गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर जनता से राय मांगते हुए लिखा है कि, ‘निर्भया के बाद हैदराबाद की घटना से देश में उबाल था. कुछ लोग हैदराबाद एनकाउंटर को मानवाधिकार जांच के दायरे में लाना चाहते हैं. कुछ लोग जांच के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं. आपकी क्या राय है, एनकाउंटर पर।’
निर्भया के बाद हैदराबाद की घटना से देश में उबाल था।
कुछ लोग हैदराबाद एनकाउंटर को मानवाधिकार जांच के दायरे में लाना चाहते हैं कुछ लोग जांच के दायरे में नहीं लाना चाहते!आपकी क्या राय है एनकाउंटर पर ??
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 6, 2019
इस ट्वीट के बाद इस पर वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि रविवार की शाम तक जारी रहेगा. इसमें अब तक 47 हजार से अधिक लोग वोट दे चुके हैं. इसमें से 83 फीसद लोग एनकाउंटर की किसी भी प्रकार की जांच कराने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि 17 फीसद लोगों ने जांच का पक्ष लिया है. दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है.
बताते चलें हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसको जलाकर मार देने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया खबर मीडिया में आते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. पुलिस पर फूलों की वर्षा की गई, उनकी जयजयकार की गई. देश का आम नागरिक इस बात से खुश है कि दरिंदों को उनके किए की सजा मिल गई. गैंगरेप और मर्डर की हत्या की खबर पर जो लोग पुलिस की आलोचना कर रहे थे वो एनकाउंटर के बाद उसी पुलिस की जयजयकार करने लगे.
Comments are closed.