बेगूसराय : दिल्ली में मिली हार पर गिरिराज सिंह ने ठहराया कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दिल्ली चुनाव के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे. भाजपा पार्टी ऑफिस बाघा में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और निदान का आश्वासन दिया. इस दौरान गिरिराज सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. गिरिराज सिंह ने कहा भाजपा के कार्यकर्ता अति उत्साह में मतदान केंद्र पर नहीं गए जिस कारण से भाजपा चुनाव हार गयी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस सीएए का विरोध पाकिस्तान करता है उस सीएए का विरोध कांग्रेस भी कर रही है. हम वोट के लिए नहीं झुकेंगे हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. गिरिराज ने कहा कि किसी भी कीमत पर सीएए कानून वापस नहीं होगा. सीएए का समर्थन महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने भी किया था. वहीं शर्मिष्ठा मुखर्जी के ट्वीट का समर्थन करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएए के विरोध और शाहीन बाग के नाम पर कांग्रेस ने भाजपा को हराने के लिए क्षेत्रिय पार्टी में समर्पित हो गई.
दिल्ली में हार के बावजूद किसी कीमत पर सीएए कानून नहीं होगा वापस. लोग सीएए नहीं बल्कि संसद और जनमत का विरोध कर रहें हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली के रिजल्ट का बिहार में कोई असर नहीं होगा. लोकसभा में जिस तरह एनडीए जीत हासिल की उसी तरह विधानसभा में भी एनडीए की जीत होगी.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.