गिरिराज सिंह ने कहा- अब स्कूलों में हो गीता श्लोक का पाठ तभी बचेगा भारत.
गिरिराज सिंह बोले- विदेशों में भारतीय बच्चे आज गौमांस खा रहे हैं...
गिरिराज सिंह ने कहा- अब स्कूलों में हो गीता श्लोक का पाठ तभी बचेगा भारत.
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब स्कूलों में गीता की पढ़ाई कराये जाने की मांग कर दी है. उन्होंने बेगूसराय में भगवत कथा में कहा कि हमने अपने बच्चों को सही संस्कार नहीं दिया है. विदेशों में रहने वाले 10 में से अधिकतर भारतीय बच्चे गौ मांस का सेवन कर रहे हैं.गिरिराज सिंह ने मिशनरी स्कूलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां पढ़ने वाले बच्चे कलेक्टर, आईआईटी और आईपीएस तो बन जाते हैं पर श्रवण कुमार नहीं बन पाते हैं.
भागवत कथा ज्ञान वाचन कार्यक्रम में बेगूसराय पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाद में परिवार के अभिभावक को शिकायत होती है कि उनके बच्चे उनकी देखभाल नहीं कर रहे है. इसलिए स्कूलों में अब गीता के श्लोक का एक पाठ होना चाहिए. बेगूसराय के लोहिया नगर में आयोजित भागवत कथा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया है जिसकी वजह से हमारे बच्चे गौमांश खा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमने 100 घरों में सर्वेक्षण में यह पाया है कि सिर्फ 15 घरों में हनुमान चालीसा और तीन घरों में गीता और रामायण की किताब मिली. इसलिए हम बच्चों का दोष नहीं दे सकते.सिंह ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में कट्टरता का कोई भी स्थान नहीं है. भारत की संस्कृति बचाने से ही भारत बचेगा.उन्होंने कहा कि जगवा ए हिंद की पाकिस्तान की मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है.
Comments are closed.