गिरिराज सिंह ने एनआरसी के बहाने फिर कांग्रेस पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनआरसी के बहाने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कोंग्रेसी वोट के सौदागरों ने अगर 1971 में इस कानून का विरोध न किया होता और इंदिरा गांधी ने आत्मशक्ति दिखाई होती तो उसी समय ये कानून लागू हो जाता. गिरिराज सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से भारत में एंट्री करने वाले घुसपैठिए के संबंध में 1971 में ही इंदिरा गांधी ने कानून लाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन कांग्रेसी वोट के सौदागरों ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. दूसरे शब्दों में यह कहा जाए तो इंदिरा गांधी ने ऐसा करने का साहस नहीं दिखाया क्योंकि उन्हें अपनी सत्ता खिसकने का डर था.
गिरिराज सिंह ने कहा कि उस समय भी इंदिरा गांधी ने कहा था कि भारत अपनी जनसंख्या के बोझ के तले दबा हुआ है, तो फिर यहां शरणार्थियों के लिए जगह नहीं हो सकती. लेकिन वोट की वजह से उन्होंने इस कानून को लाने का साहस नहीं किया. आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है और नरेंद्र मोदी की सरकार तथा अमित शाह दोनों संकल्पित हैं कि जिन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त नहीं है या वैसे लोग जो अवैध तरीके से प्रवेश पा लिए हैं. वह चाहे बिहार में रहे या बंगाल में उन्हें बाहर निकाला जाएगा. एनआरसी के बहाने एक बार फिर गिरिराज सिंह ने अपने जनसंख्या नियंत्रण के संकल्प को दोहराया है.
दरअसल गिरिराज सिंह आज तेघड़ा विधानसभा के बरौनी बिरनिया बाजार में आयोजित पद यात्रा में शामिल हुए थे. पदयात्रा के दौरान भी गिरिराज सिंह ने लोगों को प्लास्टिक से परहेज करने, जल संरक्षण तथा सफाई के प्रति जागृति लाने का संदेश दिया तथा शपथ दिलाई. इस दौरान गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष को आड़े हाथों लिया तथा गाँधी के नाम को लेकर लगातार किए जा रहे विपक्ष के हमले के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि भाजपा गांधी को भुनाने का काम नहीं करती बल्कि जनता को जगाने का काम करती है और अब जनता जागरुक हो चुकी है. यही वजह है कि जनता के साथ किए गए वादे तथा जनता के द्वारा दिए गए परामर्श पर भाजपा अमल करती है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.