जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर गिरिराज की पदयात्रा शुरू
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- बोले- देश के विकास के लिए पॉपुलेशन कंट्रोल बेहद जरुरी.
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर गिरिराज की पदयात्रा शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : केन्द्रीय नेत्रित्व के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का पीछा छोड़ दिया है और अपने पुराने एजेंडे को आगे बढाने में जुट गए हैं. गिरिराज सिंह ने आज से नसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर मेरठ से दिल्ली तक की पदयात्रा की शुरुवात कर दी है.जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और जनजागरण को लेकर आज से शुरू गिरिराज के पदयात्रा में सैकड़ों बीजेपी के नेता कार्यकर्त्ता शामिल हैं. तीन दिवसीय पदयात्रा की शुरूआत आज मेरठ से शुरू की गई जो तीसरे दिन दिल्ली पहुंचेगी.
गिरिराज सिंह ने कहा कि सशक्त एवं विकाशील हिन्दुस्तान के लिए जनसंख्या नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने इसे सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर अबिलम्ब इसको लेकर सख्त कानून नहीं बनाए गए तो देश में एकबार और विभाजन की नौबत आ जायेगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें समझना होगा कि जनसंख्या के मुकाबले हमारे पास संसाधन सीमित हैं. सामाजिक समरसता और देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है. यदि आज इस प्रकार का कानून नहीं बनाया तो देश की आबादी विस्फोटक हो जाएगी.
गौरतलब है कि जनसँख्या नियंत्रण के बहाने गिरिराज सिंह अल्पंख्यक आबादी पर हमेशा निशाना साधते रहे हैं.यहीं वजह है कि जनसँख्या नियंत्रण को लेकर उनकी जो चिंता है उनके सहयोगी दलों की चिंता की वजह हमेशा बनी रही है. जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाने की उनकी मांग को जेडीयू नेता शुरू से अल्पसंख्यक विरोधी मुहीम मानते रहे हैं.
Comments are closed.