सिटी पोस्ट लाइव : बंगाल चुनाव से पहले बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार भाजपा एवं एनडीए गठबंधन पर हमले से आहत गिरिराज सिंह ने आज तेजस्वी को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि जिनके पिता जी ने आज तक राज्य में विकास का एक कार्य नहीं किया आज वही लोग एनडीए सरकार पर बिहार को गर्त में ले जाने का आरोप लगा रहे हैं।
सीधे-सीधे गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली रह रही है, सिक्स लेन सड़कों का निर्माण हो रहा है, एनएच का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, गंगा नदी पर 17 पुलों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। अगर यह सारे कार्य गर्त में ले जाने वाले हैं तो हमें ऐसे गर्त मंजूर है। दरअसल गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में है और आज उन्होंने तेघरा गौशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों से भी गौ सेवा करने की गुजारिश की । इसी दौरान मीडिया से पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया।
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो किसानों की बात राहुल गांधी संसद में करते, वे जीत कर आए हैं लेकिन कभी भी उन्होंने किसान क्लोज की बात संसद में नहीं की, वह हमेशा बचकाना बात संसद में करते रहते हैं कभी राफेल में रुपए लेने की बात कहते हैं तो कभी मंत्रालय नहीं होने की चर्चा करते हैं। वे हिटलर के मंत्री ग्योब्लस की सिद्धांत को स्थापित करने में जुटे हैं। राहुल गांधी को गांव की ओर जाना चाहिए और सोचना चाहिए कि गांव के लोग उनका किस तरह से मजाक बनाते हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.