कन्हैया के तंज का गिरिराज ने दिया करारा जवाब, कहा- पापड़ फोड़ पहलवानों पर न दें ध्यान
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट इन दिनों खासी चर्चा में है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से लेफ्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके सामने गिरिराज सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना है. ऐसे में अब टक्कर मैदान में नहीं बल्कि जुबानी शुरू हो चुकी है. हालाँकि यह आम लोगों से जुड़े मुद्दों के लिए नहीं बल्कि टांग खीचने को लेकर है. दरअसल बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई के उम्मीदवार और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने नराज चल रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर बीजेपी तंज किया है. कन्हैया ने कहा कि बैट्समैन फील्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की ख़ुशी में मिठाइयां खिला रही है.
जिसपर अब गिरिराज सिंह ने कन्हैया को करार जबाव दिया है. उन्होंने कन्हैया को जबाव देते हुए कहा कि पापड़ फोड़ पहलवानों पर ध्यान न दे. इस दौरान एकबार फिर गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में किसी अन्य सांसद की सीट नहीं बदली गई है. केवल मेरी सीट बदली गई. मेरे स्वाभिमान को धक्का लगा है. प्रदेश नेतृत्व एक बार मेरा क्षेत्र बदलने से पहले पूछ तो लेते. मुझे केंद्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है. जाहिर है एनडीए ने गिरिराज सिंह का नाम बेगूसराय के तौर पर घोषित कर दिया है लेकिन गिरिराज सिंह न सिर्फ नवादा सीट छीने जाने से दुखी हैं बल्कि नवादा से बेगूसराय सीट शिफ्ट किये जाने को लेकर खासे नाराज हैं।
Comments are closed.