गिरिराज बोले-‘पीएम ने पूरा किया वादा, बिहार को दिया वादे से ज्यादा’
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरह केन्द्र सरकार पर विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि केन्द्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये। साढ़े चार साल बीत जाने के बावजूद सरकार के वायदे अधूरे हीं है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी ने अपने सभी वायदों को पूरा किया है। खासकर बिहार को तो केन्द्र सरकार ने अपने वायदे से ज्यादा दिया है। पटना में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को लेकर कमिटमेंट किया था उसे पूरा किया. विपक्ष केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगा रही है. केंद्र सरकार ने जो बिहार से वादा किया था कहीं उससे ज्यादा राज्य को दिया है. सड़कों के साथ विकास के कई योजनाओं को बिहार में केंद्र की मोदी सरकार ने दिया है.हाल में दरअसल एनडीए से अलग हुए आरएलएसपी चीफ उपेन्द्र कुशवाहा लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. एनडीए से अलग होते समय कुशवाहा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने बिहार को अनदेखा किया. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जो वादा बिहार से किया था, उसे उन्होंने पूरा नहीं किया.गौरतलब हो कि उपेन्द्र कुशवाहा 20 दिसंबर को एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो गए.
इस दौरान पीएम मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कहा था कि बिहार के लोग कमाई, दवाई और पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पीएम का वादा था कि उनके राज में ऐसा नहीं होगा, लेकिन आज भी यह जारी है. कुशवाहा ने कहा कि पीएम के कथनी ओर करनी मे बहुत बड़ा फर्क है. बहरहाल मौसम चुनाव का है इसलिए आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है। विपक्षी पार्टियों की कोशिश नोटबंदी और जीएसटी सहित तमाम मुद्दो को लेकर सरकार को घेरे रखने की है जबकि बीजेपी की कोशिश केन्द्र सरकार के काम का बखान कर उसे 2019 के लोकसभा चुनाव में भुनाने की है।
Comments are closed.