सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों तथा प्रतिष्ठान के कर्मियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है. प्रशासन के दिशा निर्देश के बाद अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों एवं प्रतिष्ठान के कर्मियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन अब भी कई ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं जहां कोविड गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कठोर कार्रवाई शुरु कर दी है. इसी क्रम में आज सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित पीसी ज्वेलर्स के शोरूम को सील कर दिया गया है. जानकारी देते हुए सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में गुरुवार को शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित पीसी ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है. वहीं एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त रामपुर व सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के कई अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई.
वहीं मौके पर सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अबु जफर इमाम, रामपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मामले को लेकर सदर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन्स के पालन को लेकर शहर के वी-2, वी मार्ट, बिग बाजार, पैंटालूंस, कावेरी होटल सहित विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गई. इस दौरान पीसी ज्वेलर्स में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आने पर उसे एक सप्ताह के.लिए सील कर दिया गया. जबकि, अन्य प्रतिष्ठानों में कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा था. एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जायेगा.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.