गडकरी ने दिया बड़ा बयान, राबड़ी देबी ने कहा -PM की तरफ है ईशारा
नागपुर में गडकरी ने कहा- जो घरेलू जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं कर सकते वो देश नहीं चला सकते.
गडकरी ने दिया बड़ा बयान, राबड़ी देबी ने कहा -राबडी ने कहा PM की तरफ है ईशारा
सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से BJP नेता ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेवारियों का निर्वहन करना चाहिए, क्योंकि जो यह नहीं कर सकते वह देश नहीं चला सकते.जाहिर है गडकरी के इस बयान को लेकर एकबार फिर से विपक्ष PM मोदी पर निशाना साधेगा. विपक्ष कहेगा कि गडकरी का बयान उस PM मोदी के लिए है, जो अपना घर परिवार ठीक से संभाल नहीं पाए और अब देश चला रहे हैं.गौरतलब है कि पीछलीबार भी जब गडकरी ने ये बयान दिया था कि बड़ी बड़ी बातें कर देश की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. काम करना भी जरुरी है .उनके इस बयान का अर्थ भी विपक्ष ने यहीं लगाया था कि गडकरी का ईशारा PM मोदी पर है.
गौरतलब है कि नितिन गडकरी शनिवार को नागपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भूतपूर्व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. गडकरी ने कहा मैं बहुत लोगों से मिलता हूँ जो कहते हैं कि मैं अपना जीवन भाजपा के कार्यों के लिए समर्पित करना चाहता हूँ.मैंने एक व्यक्ति से पूछा, तुम कहाँ के रहने वाले हो और तुम्हारे परिवार में कौन-कौन है ? उसने बताया कि मैं एक दुकान चलाता था लेकिन मुनाफा नहीं होने के कारण उसे बंद कर दिया हूँ, मेरे परिवार में पत्नी और बच्चे हैं.नितिन गडकरी ने उस व्यक्ति से कहा, पहले अपने घर, परिवार का ख्याल रखो, क्योंकि जो अपनी घरेलू जिम्मेवारियों का निर्वहन अच्छे से नहीं कर सकता वह देश कैसे चलाएंगे. इसलिए पहले अपने घर और बच्चों की देखभाल करो, उसके बाद पार्टी और देश की सेवा करना. अब विपक्ष उनके इस इस बयान को PM मोदी से जोड़कर देख रहा है. बिहार की मुख्यमंत्री राबडी देबी ने कहा है कि गडकरी ने ठीक कहा है. PM मोदी और CM नीतीश कुमार जो अपना घर परिवार नहीं संभाल पाए, वो देश क्या संभालेगें?
Comments are closed.