सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी के पोस्टर से लालू-राबड़ी गायब क्या हुए विरोधियों को बैठे- बैठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद पूरी तरह से तेजस्वीमय हो गई है। लालू और उनकी विचारधारा को लेकर चलने वाली राजद अब तेजस्वी और उनकी विचारधारा पर आगे बढ़ रही है। जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तगड़ा हमला बोला है।
बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें बेरोजगारी पोर्टल पर जाकर बेरोजगार युवकों को पैसा कमाने का फॉर्मूला बताना चाहिए। उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव ने आखिरकार इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति बना ली ये राज बिहार के युवाओं के साथ उन्हें शेयर करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि 16 साल की उम्र में आपने घोटाला नहीं किया तो आखिर किस पद्धति से उनके पास इतना पैसा आ गया उन्हें ये सब चीजें लोगों को बताना चाहिए। तेजस्वी यादव बेल पर क्यों हैं उन्हें ये भी बताना चाहिए।
अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी अपना पोस्टर आगे कर ये साबित करना चाहते हैं आगे आने वाले पॉलिटिक्स में लालू यादव की भूमिका ज्यादा नहीं है। उन्होनें कहा कि लालू यादव के 15 साल के कार्यकाल में लोगों ने नरसंहार और अपराधों को लंबा दौर देखा है। उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव भले ही अपना चेहरा दिखा कर बदलाव दिखाने की कोशिश करें लेकिन आरजेडी की राजनीतिक धुरी तो लालू यादव ही है। तमाम पार्टी के नेता हो या फिर उनने सहयोगी सीटों के बंटवारें के लिए लालू यादव से ही मुलाकात करते हैं। लालू यादव के मुताबिक ही उनके पार्टी का सारा काम चल रहा है।
वहीं आरजेडी में तेजस्वी के बढ़ते कद और उनके पोस्टर को लेकर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि राजद लालू यादव की है और उनकी ही रहेगी। राजद की विचारधारा लालू यादव की विचारधारा है। पोस्टर से क्या होता है? राजद के हर कार्यकर्ता और बिहार की 12 करोड़ जनता लालू यादव के विचारधारा और उनके पद चिह्नों पर चल रही है। उनके विचारधारा पर ही काम किया जा रहा है। तेजस्वी भावी मुख्यमंत्री हैं तो उनका ही पोस्टर लगेगा। विरोधी दलों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है पता नहीं? लालू यादव से तो निपट नहीं पाए अब तेजस्वी यादव से भी उनको डर लग रहा है।
बता दें कि पटना में राजद के पोस्टरों से लालू यादव की तस्वीरें गायब हो चुकी हैं। लालू की जगह तेजस्वी की तस्वीरें बड़ी कर दी गई हैं। पोस्टर चाहे राजद कार्यालय में लगे हों या फिर राबड़ी देवी के आवास के सामने, सभी में सिर्फ तेजस्वी यादव ही बड़े चेहरे के रूप में दिख रहे हैं। यह तस्वीरें बताती हैं कि राजद का नया युग तेजस्वी के साथ शुरू हो चुका है और तेजस्वी ही राजद के कर्ताधर्ता हैं।
Comments are closed.