लालू प्रसाद यादव से मिले पूर्व सांसद अर्जुन राय और जगदानंद सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को पूर्व सांसद अर्जुन राय और जगदानंद सिंह ने रिम्स में मुलाकात की। मुलाकात के बाद राय ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिस प्रकार से लालू यादव जैसे बड़े नेता को साजिश के तहत जेल में बंद कर सताया जा रहा है और एक सप्ताह में सिर्फ तीन लोगों को मुलाकात करने की अनुमति दी जा रही है। यह निश्चित रूप से सरकार की दमनकारी रवैये को दर्शता है। राय ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भले ही उपचुनाव में सभी पार्टियां अलग-अलग होकर चुनाव लड़ रही हो। लेकिन बिहार में होने वाले 2020 के विधानसभा चुनाव में सब एकजुट होकर लड़ने का काम करेंगे और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे। मौके पर राजद नेता व पूर्वसांसद जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले दो सप्ताह से लालू यादव जैसे नेता का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया जा रहा है, इससे यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और वह अपने दायित्वों को निभाने से पीछे हट रही है। सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में राजद एक बार फिर से अपना परचम लहराएगा, साथ ही उन्होनें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने साजिश रच कर जीतने का काम किया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में भाजपा के जनसभाओं में लोग तक नहीं पहुंच रहे थे। भाजपा ने साजिश रच कर लोकतंत्र में जनता को ठगने का काम किया है, जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उसे देगी। भाजपा की सभी घोषनाएं सिर्फ जुमलेबाजी की तरह है।
Comments are closed.