पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस के बाद पूर्व मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ को जमालपुर में स्थित अस्पताल कमियों के बारे में अवगत कराते हुए इसे दूर करने को कहा। पूर्व मंत्री ने कहा कि जमालपुर अस्पताल में चार डॉक्टरों का पद है। वहीं अस्पताल में मात्र तीन डॉक्टर ही कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि एक पद महिला चिकित्सक का है। लेकिन महिला चिकित्सक का पद खाली है। उन्होंने सिविल सर्जन से अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराने तथा राज्य सरकार से अस्पताल में आवश्यकतानुसार सभी दवा उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर से लिखने की बात कही। वर्मा ने बताया की जमालपुर प्रखंड की आवादी करीब 1 लाख है। जिसमे 40 हजार महिलाओं की आबादी है। महिला चिकित्सक के अभाव में महिलाओं को महिला से संबंधित बीमारी का इलाज करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है छत्तीसगढ़ी वार्डों की महिला रोगी भी यहां इलाज के लिए आती है जिन्हें इन कठिनाइयों से जूझना पड़ता है।
Comments are closed.