City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का होगी झारखंड पार्टी की उम्मीदवार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का होगी झारखंड पार्टी की उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड पार्टी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का को कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की है। झारखंड पार्टी की ओर से कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर मेनन एक्का को उम्मीदवार बनाये जाने के साथ ही सामान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से भाजपा को हराने के लिए सहयोग की अपील की गयी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि झारखंड पार्टी मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ जाने के बजाय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के साथ जाना बेहतर होगा, इसलिए पार्टी की ओर से यूपीए में शामिल घटक दलों से मेनन एक्का के लिए समर्थन की अपील की गयी है। सिमडेगा जिला परिषद की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का काफी दिनों से राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में संलिप्त है। सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से भी मेनन एक्का को उम्मीदवार बनाये जाने की पेशकश की गयी थी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने खुद इसकी पहल की थी, वहीं विपक्ष की ओर से झारखंड विकास मोर्चा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मेनन एक्का को विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाये जाने का सुझाव दिया था। लेकिन झारखंड पार्टी ने भाजपा को झटका देते हुए मेनन एक्का को उम्मीदवार बनाये जाने का ऐलान कर दिया है, वहीं विपक्षी दलों से समर्थन का आग्रह कर अब गेंद यूपीए नेताओं के पाले में डाल दिया है। लेकिन इस बात की कम ही संभावना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस मेनन एक्का के नाम पर सहमत हो। गौरतलब है कि जुलाई महीने में सिमडेगा जिले की निचली अदालत ने कोलेबिरा से निर्वाचित झारखंड पार्टी विधायक एनोस एक्का को पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है, जिसके कारण उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गयी है और अब चुनाव आयोग द्वारा किसी भी समय कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव की तिथि की घोषणा की जा सकती है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.