पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की हालत नाजुक, वेंटीलेटर पर रखे गए
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व लोकसभा अध्यक्ष्ा सोमनाथ चटर्जी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. चटर्जी किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 28 जून को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें स्वास्थ्य सुधरने पर छुट्टी दे दी गई थी.
Kolkata: Former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee's condition is critical and he is on ventilator support. Chatterjee was re admitted to hospital on August 10 following kidney ailments. (file pic) pic.twitter.com/mebDd7C5UL
— ANI (@ANI) August 12, 2018
बता दें सोमनाथ चटर्जी मशहूर वकील निर्मल चंद्र चटर्जी के बेटे हैं. निर्मल चंद्र अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक भी थे. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सोमनाथ चटर्जी ने सीपीएम के साथ 1968 में की और वह 2008 तक इस पार्टी से जुड़े रहे. 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह 10 बार लोकसभा सदस्य के रूप में चुने गए थे. राजनीतिक करियर में एक के बाद एक जीत हासिल करनेवाले सोमनाथ चटर्जी जीवन का एक चुनाव पश्चिम बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने हार गए थे. 1984 में जादवपुर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तब सीपीएम के इस कद्दावर नेता को हराया था.
Comments are closed.