पूर्व सीएम मांझी ने कहा-बिहार में लागू हो राष्ट्रपति शासन,नीतीश कुमार इस्तीफा दें
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में चमकी बुखार एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हम पार्टी ने धरना दिया। इस धरना में पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और अगर वें इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा दें। उन्होनें सुशासन पर सवाल उठाते हुये कहा कि बिहार में पूरी तरह से विधि-व्यवस्था फेल हो चुकी है।
मांझी ने आगे कहा कि बिहार में अब राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।उन्होनें कहा कि बिहार में लाॅ एंड आर्डर की स्थिति चिंताजनक है।अब नीतीश कुमार से शासन की बागडोर संभल नहीं रहा है। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद आईसीयू में चली गई है। अपराध की घटनाओं पर कोई लगाम नहीं है। अपराधियेां का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब दिन दहाड़े हत्या कर आराम से निकल जाते हैं। ऐसे में प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्ये पर राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी जिसमें राष्ट्र एक ज्ञापन भी सौपेगा। बता दें कि बिहार में एईएस बीमारी के कारण समुचे बिहार में लगभग 200 बच्चों की मौत हो गई है। अकेले मुजफ्फरपुर में ही 160 से अधिक बच्चों की मौत हुई है।
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.