पूर्व सीएम मांझी को नहीं मिला लालू से मुलाकात का समय, हजारीबाग से बैरंग लौटे ‘हम’ सुप्रीमो
सिटी पोस्ट लाइवः शनिवार के दिन रांची के रिम्स में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन होता है। जेल मैन्युल के मुताबिक लालू से सिर्फ तीन लोग हीं मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में आज बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की लालू से मुलाकात की हसरत अधूरी रह गयी। वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें हजारीबाग से हीं वापस लौटना पड़ा। दरअसल लालू प्रसाद यादव से आज उनके समधी-समधन ने मुलाकात की. हरियाणा से आये उनके समधी कैप्टन बी एन यादव ने उनसे मुलाकात की.
वहीं, उत्तर प्रदेश से आयी उनकी समधन मृदुला यादव और मनोज यादव ने भी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जेल नियमों के मुताबिक लालू यादव सिर्फ शनिवार को केवल तीन लोगों से मिल सकते हैं. उनके समधी और समधन के आने के बाद किसी और के मिलने की गुंजाइश ही नहीं बची. लिहाजा जीतन राम मांझी को खबर दी गयी कि आज उनकी मुलाकात लालू यादव से नहीं हो पायेगी. रास्ते में खबर मिलने के बाद जीतन राम मांझी वापस लौट गये.
Comments are closed.