City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व सीएम ‘मांझी’ को भी चाहिए, बीजेपी विधायक वाला पास, कोटा से रिश्तेदारों को लाना है

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व सीएम ‘मांझी’ को भी चाहिए, बीजेपी विधायक वाला पास, कोटा से रिश्तेदारों को लाना है

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कोटा जाने के लिए सरकारी पास की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘नीतीश कुमार जी लाॅकडाउन में एमएलए पुत्री ही नहीं, जांच कराएंगे तो कई राजनेताओं/अधिकारियों ने रसूख से अपने बच्चों, रिश्तेदारों को बिहार लाया है। बिहारी होने के नाते सभी बिहारी मेरे रिश्तेदार है कृप्या मुझे भी बाहर राज्यों में फंसे मेरे गरीब-मजदूर छात्र-छात्राओं को लाना है।’

मांझी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है-‘ नीतीश कुमार जी अन्य राज्यों की सरकारें अपने राज्य के लोगां को बसों और अन्य माध्यमों से अपने राज्य ले जाकर क्वारंटाईन कर उन्हें घरो को भेज रही है। कृप्या यह काम आप बिहारियों के लिए भी करें तमाम समस्याओं का निदान हो जाएगा, गरीब की मदद करने से शक्ति मिलती है।’

आपको बता दें कि नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह की वजह से बिहार की राजनीति अचानक बहुत गर्म हो चली है। कोरोना संकट में सियासत की तपिश ऐसी है कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी विधायक की वजह से चैतरफा घिरे हुए हैं। विधायक लाॅकडाउन में कोटा में फंसी अपनी बिटिया को वापस बिहार ले आए हैं इसलिए विपक्ष सीएम से सवाल पूछ रहा है कि लाॅकडाउन में विधायक जी ने यह कारनामा कैसे कर दिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार से मांग की है कि विधायक की तरह उन्हें भी पास मुहैया कराया जाए ताकि कोटा में फंसे 6500 बच्चों को वे लेकर आ सकें।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.