जिलाध्यक्ष 30 नवम्बर तक वार्ड कमिटी का करें गठन : अजय कुमार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि 30 नवम्बर तक वार्ड कमिटी का गठन हो जाना चाहिए। इसमें शिथिलता बरतने वाले जिलाध्यक्षों पर कार्रवाई की जायेगी। अजय कुमार सोमवार को कांग्रेस भवन में राज्य के जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न मोर्चों का प्रखंड कमिटी भी 30 नवंबर तक गठित करना है। सभी जिलाध्यक्षों को एक-एक हजार प्रोजेक्ट शक्ति में रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। उन्होंने मोर्चा के प्रभारी रवीन्द्र सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करके काम करेंगे, मोर्चा के कार्यक्रम में जिलाध्यक्षों की मौजूदगी को सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रमंडल में कमिटी के गठन को लेकर कार्यालय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद एवं मोर्चा संगठन के प्रभारी रवीन्द्र सिंह बैठक करेंगे एवं सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों का चयन कमिटी के लिए किया गया है, वो सक्षम हैं कि नहीं। उन्होंने मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर को निर्देश दिया कि सभी प्रमंडल में दौरा कर जोनल प्रमंडल प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्षों के बीच समन्वय स्थापित कर पंपलेट वितरण का काम जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें। बैठक में जोनल को-ऑर्डिनेटर केशव महतो कमलेश, भीम कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, कार्यालय प्रभारी राजीव रंजन, मोर्चा संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश बैठा, संजय पांडेय, रोशन बारवा सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.