City Post Live
NEWS 24x7

CM पर चल रहे मर्डर केस की कोई खबर नहीं, मेरे भाई पर फोकस है मीडिया का ध्यान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

CM पर चल रहे मर्डर केस की कोई खबर नहीं, मेरे भाई पर फोकस है मीडिया का ध्यान

सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार विधानसभा के आखिरी दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. आज पहलीबार विधान सभा पहुंचे तेजप्रताप यादव विधान सभा तेजस्वी यादव और राबडी देबी के पहुँचने से पहले ही हाजिरी बनाकर निकल गए. ये पूछे जाने पर कि घर जायेगें या नहीं, कोई जबाब नहीं दिया. फिर तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए.उन्होंने मीडिया से शिकायत करते हुए कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर मर्डर का केस चल रहा है. सुनवाई भी चल रही है, पर उसका कोई न्यूज़ कहीं नहीं आ रहा है. लेकिन उनके  मेरे भाई के आंतरिक पारिवारिक मुद्दे पर मीडिया द्वारा खूब फोकस किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव राम मंदिर मामले पर कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इसपर अभी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. बीजेपी को सिर्फ चुनाव में ही राम याद आते हैं.बीजेपी  सिर्फ चुनाव के समय राम का नाम का माला जपती है. लेकिन इसबार राम नाम काम नहीं आएगा.तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को ना ही राम से मतलब है ना ही काम से. उनको सिर्फ गोडसे से मतलब है.

तेजस्वी ने नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर भी जमकर हमला किया. मुजफ्फरपुर के SKMCH मामले पर कहा कि सूबे में कानून वयवस्था  पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अब रक्षक ही भक्षक हो गए है. उन्होंने बालिका गृह मामले में  नाम आने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि बालिका गृह कांड में जिस नेता और मंत्री का नाम आ रहा है, उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया जा रहा है? अगर ऐसा नहीं होगा तो प्रदेश में ऐसी घटनाएं आगे भी होती रहेगीं.

गौरतलब है कि आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन था.यह छोटा सत्र पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ गया. बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मात्र पांच दिनों का था जिसमे से चार दिन विपक्ष के हंगामे की भेट चढ़ गया.अब सबकी नजर तेजप्रताप यादव पर टिकी है. वो घर जायेगें या फिर वृंदा वन और अयोध्या के लिए निकल जायेगें, कोई नहीं जानता.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.