City Post Live
NEWS 24x7

RJD सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की 13 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट जब्त

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: RJD के राज्य सभा सांसद ,लालू यादव के करीबी नेता अमरेंद्र धारी सिंह की 13 करोड़ 34 लाख करोड़ कीमत की संपत्ति को. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी (ED) ने अटैच कर लिया है. दरअसल, ईडी ने राजद के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह (Rajya Sabha member of RJD Amarendra Dhari Singh alias AD Singh) के खिलाफ तफ्तीश के दौरान पाया कि कथित तौर पर उर्वरक घोटाला (Fertilizer Scam) और करीब 685 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में काफी सबूतों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

गौरतलब है कि इस मामले इफको कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद जांच एजेंसी ईडी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए जून महीने में अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार किया था. हालांकि फिलहाल ये कोर्ट से इन्हें मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिली हुई है.ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक फर्टिलाइजर घोटाला मामले में यूएस अवस्थी और अमरेंद्र धारी सिंह के बेहद करीबी और कारोबारी संबंध रहा है.

मामलों में दुबई की कंपनी मेसर्स ज्योति ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के साथ आरोपी अवस्थी का क्या कनेक्शन रहा है, इसको लेकर गिरफ्तार हुए आरोपी अमरेंद्र धारी सिंह से विस्तार से पूछताछ की गई थी.केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने IFFCO के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप के मामले में एक FIR दर्ज करके 12 लोकेशन पर सीबीआई की टीम छापेमारी की थी. इस दर्ज FIR में दुबई की कंपनी और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. उसी FIR में सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को भी नामजद किया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.