City Post Live
NEWS 24x7

जेवीएसएम का पहला महाधिवेशन 19-20 जनवरी को रांची में

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जेवीएसएम का पहला महाधिवेशन 19-20 जनवरी को रांची में

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा (जेवीएसएम) का पहला महाधिवेशन 19-20 जनवरी को रांची में आयोजित होने वाला है। महाधिवेशन में झारखंड के अलावा विभिन्न राज्यों के कई वैश्य नेता, बुद्धजीवि और प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही महाधिवेशन के माध्यम से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और वैश्य आयोग का गठन करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज किया जायेगा। यह निर्णय शनिवार को जेवीएसएम की केंद्रीय समिति की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जेवीएसएम के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने किया। साहू ने कहा कि बैठक में महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए मोर्चा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए महाधिवेशन तक एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता अभियान का प्रभारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव और प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद उपस्थित सदस्यों को ही तैयारी समिति का सदस्य माना गया है। जबकि वरीय उपाध्यक्ष और हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामसेवक प्रसाद को तीन सदस्यीय संविधान समिति का अध्यक्ष चुना गया। अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद साहू और परशुराम प्रसाद को सदस्य बनाया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.