दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह, ममता-राहुल गांधी पर जबरदस्त साधा निशाना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय पहुंचे. जहां, उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी और ममता बनर्जी को निशाने पर ले लिया है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत वर्ष में अभी प्रधानमंत्री का पद रिक्त नहीं है. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया है. विपक्ष को नरेंद्र मोदी के प्रतिकूल जिस चेहरे को आगे करके चुनाव लड़ना हो लड़े, चाहे वह राहुल गांधी हो चाहे ममता बनर्जी.

गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार से पहले 10 वर्ष यूपीए की सरकार रही जो हमेशा विवादों में घिरी रही. लेकिन, नरेंद्र मोदी की सरकार लोगों के उम्मीदों की सरकार है. भारत की आम जनमानस नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है तथा वर्तमान सरकार में ही विकास को देखती है. वहीं उन्होंने राजस्थान में बाल विवाह के रजिस्ट्रेशन मामले में कहा कि अगर राजस्थान सरकार के द्वारा बाल विवाह का निबंधन किया जा रहा है तो यह एक बड़ी सामाजिक भूल है.

साथ ही साथ बरौनी रिफाइनरी में हुए हादसे के मामले में भी गिरिराज सिंह ने स्थानीय प्रबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, अभी दिल्ली से एक्सपर्ट की टीम आई है जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि, बरौनी रिफाइनरी में हुआ हादसा एक क्राइम के बराबर है तथा इसकी बारीकी से जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article