सोमवार की रात साधे आठ बजे के बाद अचानक आए आंधी-तूफान से सड़क यातायात प्रभावित बुरी तरह प्रभावित हो गया,आंधी पानी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि लोग जहाँ थे वहीँ ठहर गए.केवल 15 के आंधी-बारिश से राजधानी पानी पानी हो गई.शहर के कई ईलाकों में जल जमाव हो गया.
सिटीपोस्टलाईव: सोमवार की शाम बिहार के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की खबर है. इस आंधी तूफान में जान-माल दोनों का नुकसान हुआ है. ठनका गिरने से औरंगाबाद में 4 लोगों की मौत की खबर है. भागलपुर, औरंगाबाद, मुंगेर, बांका में भयंकर आंधी तूफान के साथ बारिश हुई.राजधानी पटना में भी अचानक तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई रात साढ़े आठ बजे.इस बारिश से जहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं आंधी-तूफान से आम लीची की फसलों को भारी नुकसान हुआ.
सोमवार की रात साधे आठ बजे के बाद अचानक आए आंधी-तूफान से सड़क यातायात प्रभावित बुरी तरह प्रभावित हो गया,आंधी पानी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि लोग जहाँ थे वहीँ ठहर गए.केवल 15 के आंधी-बारिश से राजधानी पानी पानी हो गई.शहर के कई ईलाकों में जल जमाव हो गया.जिन ईलाकों में नाले की उगाही कर नगर निगम ने कचरा सड़क के किनारे छोड़ दिया है ,वहां हालत बाद से बदतर हो गई है.कीचड़ कीचड़ हो जाने से लोगों का पक्की सड़क से होकर गुजरना भी मुश्किल हो गया है.आंधी पानी की वजह से राजधानी की बिजली गुल हो गई.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी है.आंधी के कारण बिहार के कई जगहों पर बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो गई.अनेक जगहों पर बिजली के पोल और हाईटेंशन तार टूट गये हैं. तेज आंधी के कारण कई जगह बिजली के पोल और तार क्षतिग्रस्त हुए है.
Comments are closed.