गधे की सवारी करने वाले इस प्रत्याशी के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज
सिटी पोस्ट लाइव : लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्याशी जहां एक ओर लग्जरी गाड़ियों और अपने दल-बल के साथ नामांकन करने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर जहानाबाद लोकसभा में एक निर्दलीय प्रत्याशी 29 अप्रैल को नामांकन के आखरी दिन गधे पर सवार होकर पहुंचे. लेकिन पब्लिसिटी कमाने का यह स्टंट उनके लिए भारी पड गया. गधे की सवारी करने के जुर्म में मजिस्ट्रेट सह सदर अंचलाधिकारी सुनील कुमार साह ने जहानाबाद नगर थाने में मणि भूषण शर्मा के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया है.
दरअसल हुलासगंज प्रखंड के रहने वाले मणि भूषण शर्मा ने इस चुनाव क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान गधे पर सवार होकर समाहरणालय पहुंचे थे और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद नामांकन दाखिल करने के बाद वह गधे पर सवार होकर ही लोगों से खुद के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘आज नेताओं ने आम आवाम को गधा समझ लिया है और मैं भी एक आम भारतीय हूं, जिनके पास न तो महंगी गाड़ियां हैं और न ही पैसे. इस वजह से सबसे सस्ती और कर्मठ सवारी गधे पर बैठ कर लोगों से इस चुनाव में खुद को विजय बनाने की अपील कर रहा हूं.’
इस अनोखे कार्य के लिए मणि भूषण शर्मा ने खूब सुर्खियाँ बटोरी, कुछ लोग उनके इस बेवकूफाना हरकत तो किसी ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. लेकिन इस बीच उनपर केस दर्ज हो गया. जिस्ट्रेट सह सदर अंचलाधिकारी सुनील कुमार साह ने जहानाबाद नगर थाने में मणि भूषण शर्मा के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया है. अंचलाधिकारी के मुताबिक शर्मा का यह कार्य पशु अत्याचार विरोधी अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है इसलिए उनके खिलाफ केस किया गया है.
Comments are closed.