चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज, मामला ‘पीके’ से जुड़ा है’
सिटी पोस्ट लाइवः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू को जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशंात किशोर (पीके) पर दिया बयान भारी पड़ गया है। आज नायडू के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने चंद्र बाबू नायडू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दरअसल आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू ने प्रशांत किशोर को बिहारी डाकू कहा था जिसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता ने कहा कि बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया गया है जो उचित नहीं है इसलिए आज न्यायालय ने इसको स्वीकार कर 28 मार्च को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।
Comments are closed.