सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमाती जा रही है. एक बाद फिर से एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं होने की खबरें सामने आ रही है. इस बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) को लेकर एनडीए में जबरदस्त हलचल पैदा हो गयी है. दरअसल, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भाजपा को तकड़ा जवाब दे दिया है. इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बयान जारी करते हुए कहा कि, नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का विरोध करने वाले नेता NDA का हिस्सा नहीं हो सकतें.
साथ ही कहा कि, चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का विरोध किया था. चिराग पासवान का समर्थन करने वाले नेता मोदी-नीतीश जी के विरोधी हैं. इस बयान के बाद राजनीति में अब हलचल पैदा हो गयी है. दरअसल, इससे पहले बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने चिराग पासवान का समर्थन कर दिया था. उन्होंने कहा था कि, चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और हिस्सा रहेंगे.
बता दें कि, कल स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी पर चिराग पासवान द्वारा तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर बिहार के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की थी. वहीं, इस मौके पर नीरज बबलू भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के द्वारा रघुवंश प्रसाद सिंह की प्रतिमा पटना में लगाए जाने पर कहा कि सही मांग को सरकार पूरा करती है, लेकिन अगर कोई बड़े नेता मांग करते हैं तो निश्चित तौर पर उसपर विचार होता है. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी ने भाजपा पर जबरदस्त हमला कर दिया है.
Comments are closed.