सिटी पोस्ट लाइव: कृषि बिल को लेकर पूरे भारत में हलचल मचा हुआ हुआ है. वहीं इसे लेकर सियासत में भी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच पटना में किसानों का संगठन राजभवन को घेरने के लिए निकल पड़े. सभी किसान मिलकर इस बिल का सकती से विरोध कर रहे है और उनका लगातार आंदोलन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, आज वामदलों के कार्यकर्ता भी राजभवन को घेरने सड़क पर उतर चुके हैं. वहीं आंदोलन के दौरान पुलिस ने उन सभी पर लाठीचार्ज कर दिया. पूरी प्रशासन मिलकर कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दी. बता दें कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए किसान आज ‘राजभवन मार्च’ निकाल रहे हैं. इसके साथ ही वे राज्यपाल को ज्ञापन भी सौपेंगे.
बता दें कि, नयी कृषि बिल को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे है. इसके साथ ही किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस बिल को वापस लें या उसमें संशोधन करें. बता दें कि, इससे कृषि बिल को लेकर विपक्ष की पार्टी भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है, वहीं राजद के द्वारा भी आंदोलन किये गए हैं और भारत बंद भी बुलाया गया था.
Comments are closed.