सिटी पोस्ट लाइव : धनबाद बिजली कट की समस्या से जूझ रहे धनबाद कोयलांचल की जनता अब आजिज आ चुकी है। लगातार धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज जनप्रतिनिधियों और सरकार तक पहुंचाने में नाकाम रहने के बाद जिले की पार्टियां अब रतजगा कर रही हैं। इसी कड़ी में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने मंगलवार शाम छह बजे से लेकर बुधवार सुबह छह बजे तक धरना देकर रतजगा किया। धनबाद कंबाइंड बिल्डिंग स्थित बिजली जीएम कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना दिया गया। झारखंड विकास मोर्चा कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने बताया कि जिले में पावर कट की ऐसी स्थिति है कि लोग रातभर जग-जग कर काट रहे हैं । ऐसे में उन्होंने विरोध का नया तरीका अपनाया और कार्यकर्ताओं के साथ रातभर धरना देने की योजना बनाई। धरना में आसपास के लोग भी शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इसका खामियाजा उसे आने वाले चुनाव में भुगतना होगा।
Comments are closed.