सिटी पोस्ट लाइव : राहुल गांधी ने पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक में कृषि क्षेत्र में काम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को ‘एफ’ यानि फेल ग्रेड दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्य होने के कारण कर्नाटक के किसानों के 8,500 करोड़ की कर्जमाफी या न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई योगदान नहीं दिया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है। कर्नाटक के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य व अतिरक्त 50 फीसदी नहीं मिल रहा। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह हमला 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को होने वाले चुनावों से पहले किया है। विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा 15 मई को होगी।
Comments are closed.